लखनऊ, सितम्बर 16 -- राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा का प्रमुख केंद्र है। इसलिए वहां पर एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध होना काफी जरूरी है। चिकित्सालयों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध होने की जानकारी आमजन को अवश्य हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। राहत आयुक्त ने मंगलवार को योजना भवन में सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय सर्पदंश चिकित्सकीय प्रबंधन कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक वेनम की रियल टाइम मॉनिटरिंग और लाइव ट्रैकिंग की जानकारी स्नेक बाइट मिटिगेशन पोर्टल पर शीघ्र उपलब्ध होगी। इस संबंध में लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यशाला में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व चिकित्सा स्वा...