बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- वैराफिरोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के कमरे में शराब और कोल्डड्रिंक की बोतल रखे होने का वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने जांच के निर्देश दिए हैं। वीडियो में पीएचसी के एक कमरे में शराब, कोल्डड्रिंक की बोतलें और नमकीन के पैकेट फर्श पर पड़े दिखाई दिए। वीडियो वायरल होते ही सीएमओ ने सीएचसी स्याना के अधीक्षक डॉ. अमित कुमार को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान पीएचसी पर तैनात लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार और फार्मासिस्ट ललित कुमार को सीएमओ कार्यालय तलब किया गया। दोनों कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में पहुंचकर अपना लिखित स्पष्टीकरण दिया। स्पष्टीकरण में दोनों ने कहा कि रात के समय पीएचसी पर कोई चौकीदार तैनात नहीं रहता, ज...