शामली, दिसम्बर 7 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसाना पर रविवार को डॉ. अशोक सैनी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, राशन कार्ड में छह सदस्य वाले परिवारों, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों, श्रमिक कार्ड धारकों समेत उन पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस दौरान भारी भीड रही। चौसाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शिविर को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा। आशाओं ने सर्वे के दौरान पहले ही लाभार्थियों के मोबाइल नंबर जुटा लिए थे और फोन के जरिए उन्हें केंद्र पर बुलाया। जिन लाभार्थियों के फोन नंबर उपलब्ध नहीं थे, उन्हें आशाओं ने घर-घर जाकर शिविर की जानकारी दी और कार्ड बनवाने के लिए केंद्र तक लाईं।आयुष...