गोंडा, नवम्बर 7 -- रुपईडीह। पीएचसी पर शुक्रवार को आशाओं के साथ बैठक कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी को बीसीपीएम महेंद्र विश्वकर्मा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार यूनिसेफ के श्याम सिंह ने एचबीएनसी और एचबीवाईसी भ्रमण की समीक्षा करते हुए आशाओं के कार्यों की उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं रेफरल तथा प्रसव पश्चात महिलाओं में खतरे के लक्षण की पहचान की जानकारी देते हुए आशा डायरी, सर्वे ड्यू लिस्ट के बारे में बताया। इसमें बीओसी पिंकी यादव, अग्निवेश श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट नींबू लाल, राजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, नीलम पांडे, अर्चना, ब्रह्मावती आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...