बदायूं, नवम्बर 27 -- कछला, संवाददाता। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं के प्रसव की सुविधा पिछले कई वर्षों से चालू है। एक प्रसूता प्रसव पीड़ा होने पर कछला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव केंद्र पर पहुंची लेकिन वहां पर कोई नर्स नहीं मिलने पर वापस अपने गांव लौट गई। पीड़ित के परिवार ने सीएमओ से शिकायत कार्रवाई की मांग की है। प्रसूता फातिमा के पति तालिब ने बताया कि वह अपनी पत्नी के प्रसव पीड़ा होने पर कछला के प्रसव केंद्र पर दोपहर एक बजे पहुंचे थे। पीड़ित ने बताया कि जब वह प्रसव केंद्र पर पहुंचे तो उस समय डिलीवरी करने के लिए कोई भी नर्स प्रसव केंद्र पर मौजूद नहीं थी। जब काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई नर्स नहीं आई तो प्रसूता के पति ने अस्पताल परिसर को खंगालना शुरू किया। परिसर में एक नर्स मौजूद मिलीं तो उसने नर्स से प्रसूता ...