हाथरस, जुलाई 16 -- हाथरस। जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाए जाने के लिए सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। सीएमओ द्वारा मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर रोड, रानी का नगला, अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनगर कॉलोनी मुरसान व अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर मैंडू गेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मामूली कमियां पाए जाने पर सीएमओ ने सुधार करने और शहरी पीएचसी पर डिलीवरी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह अर्बन आयुष्मान आरोग्य मन्दिर रामनगर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय डॉ. पूनम यादव, चिकित्सा अधिकारी एवं दो सपोर्ट स्टाफ उपस्थित मिली। 11 मरीज ओपीडी में देखे जा चुके थे। ईसंजीवनी प्रतिदिन कम से कम 20 कन्सलटेशन की जाएं, आस-पास के क्षेत्र में टिन बोर्ड त...