एटा, नवम्बर 16 -- अलीगंज। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर हुआ। डाक्टरों की टीम ने मरीजों को देखते हुए दवाई दी। रविवार को जन आरोग्य मेला अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के तहत राजा का रामपुर, नगला गजपति, भदकी, अलीपुर, नयागांव में लगाया गया। केंद्र पर दस पटल स्थापित किए गए। मेले में कुल 289 मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की। जन आरोग्य मेला में चिकित्सकों ने मरीजों को देखा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। मौसम के चलते सर्दी-जुकाम बुखार और खुजली आदि रोगों के मरीजों की जांच की गई। जन आरोग्य मेले में एसीएमओ डॉ. राम मोहन तिवारी और जिला मलेरिया अधिकारी लोकमान दास ने नगला गजपति पीएचसी और राजा का रामपुर पीएचसी का निरीक्षण किया। जिला मल...