दरभंगा, मई 11 -- बेनीपुर। बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 30 बेड के नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। पहले चरण में पुराने भवन को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे बीएमआईसीएल के उप महाप्रबंधक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भव्य भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। काम की जिम्मेवारी माधव कंस्ट्रक्शन, दरभंगा को दी गई है। उसे विभाग के निर्देशानुसार भवन का भव्य रूप देना है। तीन मंजिले इस भवन के लिए सरकार ने साढ़े पांच करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। निविदा के बाद माधव कंस्ट्रक्शन के साथ एकरारनामा कर लिया गया है। कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी संबंधित क...