हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 केंद्र के फार्मासिस्ट ने दर्ज कराई रिपोर्ट, बिना अनुमति के परिसर में किया गया कार्यक्रम 0 ग्रामीणों ने सवेरे पीएचसी में कार्यक्रम के बाद फैली गंदगी का वीडियो किया वायरल फोटो नंबर 25- पीएचसी परिसर में कार्यक्रम के बाद फैला टेंट का सामान। सरीला, संवाददाता। क्षेत्र के ममना गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बिना विभागीय अनुमति के वलीमा कार्यक्रम कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट की तहरीर पर आयोजक अमर रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ममना के प्रांगण में गुरुवार के दिन वलीमा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें गांव और आसपास के कई लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद परिसर में कालीन, टेंट का सामान और कचरा फैला रह गया। शुक्रवार सुब...