मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, नि.प्र। बुधवार को सदर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नया भवन का निरीक्षण केन्द्रीय व राज्य टीम की ओर से किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा स्टोर रूम, परिवार नियोजन कक्ष, ओपीडी सहित स्वास्थ्य संबंधित अन्य सुविधाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बन रहे नए भवन का जायजा लेने आए थे। इसी दौरान हमने प्राथमिक स्वास्थ्य के अंतर्गत अन्य स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का भी हमने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सब कुछ सही पाया गया। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार झा, स्वास्थ्य प्रबंधक रवि कुमार, बीसीएम प्रभात कुमार, लेखपाल कमलेश कुमार, राहुल...