चतरा, सितम्बर 10 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पीसीसी पथ नहीं रहने से मरीजों के आवाजाही में परेशानी हो रही है। सड़क से केंद्र के चाहरदीवारी तक पथ निर्माण किया गया है। लेकिन परिसर में पीसीसी नहीं रहने के कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है। खासकर बरसात के मौसम में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ रहने के कारण वाहन के अलावा पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर और एनएम समेत लोगों ने सिमरिया विधायक से परिसर में पीसीसी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...