महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल रेंज के जंगल से सटे बजही गांव स्थित पीएचसी परिसर में इधर लगातार चार रातों से तेंदुआ जंगल से भटककर चला आ रहा है। इससे यहां रात में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी डरे हुए हैं। आसपास गांवों से रात में इलाज के लिए भी लोग यहां आने से कतरा रहे हैं। निचलौल सीएचसी के अधीन संचालित बजही पीएचसी पर आसपास गांवों के महिला और पुरुष मरीजों को इलाज के लिए जाना होता है। यहां महिला डॉक्टर, एएनएम, फार्मासिस्ट आदि की तैनाती है। यहां रात में एक या दो एएनएम की ड्यूटी भी रहती है। यह गांव निचलौल रेंज के जंगल के समीप भी है। यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इधर लगातार चार रात से तेंदुआ जंगल से भटककर पीएचसी परिसर में रात आठ बजे के आसपास चला आ रहा है। इसके चलते यहां रात में ठहरना जान के लिए खतरा बना हुआ है...