देहरादून, फरवरी 25 -- देहरादून। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो रायपुर के उच्चीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम सुधार एवं महिला विकास समिति की बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि 86 वर्ष पुराने स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाए जाने की जरूरत है। यहां पर 16 पर्वतीय क्षेत्र समेत कुल 26 ग्राम पंचायतों के लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो को 30 बेड का सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया था। समिति अध्यक्ष मुन्नी देवी बहुगुणा ने अध्यक्षता एवं संचालन रूचि कोठारी ने किया। जिसमें केंद्र को 30 बेड का अस्पताल बनाए जाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो में वार्ड ब्वाय, सफाई कर्मी, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं स्टाफ नर्स की नियुक्ति की मांग उठाई। कहा कि मार्च प्रथम सप्ताह में उच्चीकरण की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री स...