पूर्णिया, नवम्बर 8 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अस्पताल परिसर के कई हिस्सों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और बगल से गंदा पानी बहने के कारण मरीजों और कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों को नियमित मजदूरी दी जाती है, फिर भी अस्पताल की सफाई ठीक ढंग से नहीं कराई जा रही। कई बार लोगों ने कर्मियों और अधिकारियों का ध्यान गंदगी की ओर दिलाया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गंदगी के कारण अस्पताल परिसर में दुर्गंध फैल गई है और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। खासकर बारिश के बाद यह समस्या और गंभीर हो जाती है। अस्पताल में बने शौचालयों की हालत भी बेहद खराब है। शौचालयों में सफाई नहीं होने से वहां जाना मुश्किल हो गया है। बताया ज...