भभुआ, सितम्बर 6 -- डीएम से सरकारी नौकरी, दस लाख रुपए मुआवजा, शस्त्र लाइसेंस की मांग की जिला पदाधिकारी ने मृतक के पिता को नियम संगत कार्रवाई करने का दिया भरोसा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अधौरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के पास 23 अगस्त की रात पीएचसी गार्ड हरभजन सिंह यादव की हत्या मामले में मृतक के पिता प्रभुनारायण सिंह यादव शनिवार को डीएम सुनील कुमार से मिले और उन्हें आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दस लाख रुपए मुआवजा व सुरक्षा के लिए शस्त्र की अनुज्ञप्ति एवं हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक के पिता ने आवेदन में लिखा है कि 23 अगस्त की रात अपराधियों ने बेटे की हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया। वह एकलौता बेटा था, जो घर-परिवार का खर्च उठाता था। उसकी मौत के बाद परिवार अनाथ...