रांची, जून 14 -- खलारी, प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खलारी में शनिवार को गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (प्रसवपूर्व देखभाल) प्रोफाइल टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इरशाद के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 102 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान सीएचसी बुड़मू से आईं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिंह ने महिलाओं की चिकित्सकीय जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, वजन सहित अन्य जरूरी परीक्षण किए गए। जांच के बाद प्रत्येक महिला को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी और ओआरएस की गोलियां प्रदान की गईं। इसके साथ ही उन्हें पोषणयुक्त आहार लेने, समय-समय पर जांच कराने और संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी दी गई। डॉ इरशाद ने...