सीतामढ़ी, सितम्बर 29 -- पुपरी। पुपरी पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी अरविंद कुमार (32) की मौत शनिवार की रात हो गई। अरवल जिले के किंजर निवासी विमल पासवान के पुत्र अरविंद कुमार पिछले कई वर्षों से पीएचसी में एसटीएस के पद पर कार्यरत थे। वह पुपरी गांव भुलन चौक पर अन्य साथियों के साथ किराए के मकान में रहा करते थे। अरविंद कुमार अपनी पत्नी व छोटे छोटे दो बच्चें के साथ रहते थे। शनिवार की रात अरविंद कुमार बाजार से आए और अपने कमरे में जाकर किवार बंद कर लिया। संदेह होने पत्नी ने अन्य लोगों के सहयोग से कमरे को किसी प्रकार खोला तो देखा कि अरविंद की तबियत काफी खराब हो चुकी है। उन्हें आनन फानन में एसडीएच, पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अरविंद के परिजन पुपरी पहुंचकर पुलिस को लिखित सूचना...