देवरिया, जून 19 -- भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विधायक सभाकुंवर कुशवाहा के प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील होने पर बुधवार को पीएचसी परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन मंडल अध्यक्ष विशम्भर पांडेय की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि भाटपाररानी की जनता जब मतदान की चाभी भरकर मुझे प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत का प्रतिनिधित्व सौंपा तो विकास के क्षेत्र में असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। विकास की दृष्टि से तुलना किया जाए तो 3 वर्ष का विकास कार्य 30 वर्ष के विकास कार्य पर बहुत भारी है। विकास की यह गति मंद नहीं पड़ने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन विकास के क्षेत्र में मिल का पत्थर है। ...