कटिहार, मई 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि रविवार की दोपहर आंधी के साथ हुए मूसलाधार बारिश में नगर पंचायत के एजी बाजार हॉस्पिटल के समीप सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। यहां सड़क नीचा होने के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है। सड़क पर जमा पानी के बीच से चलने में वाहन चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है। स्थानीय धनंजय झा, रौशन भरद्वाज, मुकेश चौधरी ने बताया कि जब तक सड़क को ढ़लाई कर उंचा नहीं किया जाएगा तब तक इस समस्या से निजात नहीं मिल सकेगा। सड़क पर जमा पानी से लोगों को पांव पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। सड़क पर जमा पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...