बहराइच, जून 21 -- मिहींपुरवा,संवाददाता। तहसील क्षेत्र के उर्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के पीछे एक गड्ढे में 50 के करीब मगरमच्छ के बच्चों को डेरा देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सभी बच्चों का रेस्क्यू किया। सुरक्षित रेंज कार्यालय पर बच्चों को रखा गया है। अधिकारियों के आदेश पर उन्हें संबंधित नदी में छोड़ा जाएगा। हालाकि वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क किया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज से उर्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगा हुआ है। उसके पास निरमा फैक्ट्री है। शनिवार की सुबह उधर से होकर निगल रहे लोगों को मगरमच्छ के बच्चों की झुंड दिखी। शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए। गड्ढे की मिट्टी हटाने पर 50 के करीब बच्चों को देखकर उनके होश उड़ गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार कनौजिय...