चंदौली, मई 23 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के नियामताबाद गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवीन परिसर में जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र के प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से परिसर में लगे करीब पांच दर्जन औषधीय अर्जुन के पेड़ों को काट दिया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग वन विभाग से अनुमति के बाद पेड़ों को काटने का दावा कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र नवीन में जिला स्तरीय क्षय रोग निवारण केंद्र बनना है। इसके लिए परिसर में लगे औषधीय पेड़ों को कटवाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से परिसर में खाली जमीन होने के बावजूद भी पेड़ों को कटवाया गया है। कहा कि एक तरफ सरकार पौधरोपण कार्य को प्राथमिकता दे रही है। दूस...