अररिया, अगस्त 19 -- कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कुर्साकांटा में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों, खासकर महिला मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जांच कराने के लिए उन्हें निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ता है, जहां मनमानी कीमत चुकानी पड़ती है। इससे गरीब मरीजों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इस जांच में गर्भस्थ शिशु की स्थिति और विकास जानने के लिए अल्ट्रासाउंड जरूरी होता है, लेकिन पीएचसी में सुविधा नहीं रहने से डॉक्टरों को अंदाज के आधार पर दवा देनी पड़ती है। कई बार इससे गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ती है। ...