संभल, जून 16 -- कुढफतेहगढ़ क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए चन्दौसी के संयुक्त चिकित्सालय आना पड़ता था। जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब यह सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। कुढफतेहगढ़ क्षेत्र में तीन पीएचसी है, लेकिन प्रसव की सुविधा किसी पर भी नहीं थी। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को चन्दौसी के संयुक्त चिकित्सालय आना पड़ता था। अब कुढ पीएचसी केंद्र पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। रविवार को स्टाफ नर्स शिल्पा ने पांचवीं डिलीवरी कराई। उसने बताया कि अभी हमारे पीएचसी पर कुछ सुविधा का अभाव है। इसके बाद भी डिलीवरी कराई जा रही हैं। इस दौरान स्टाफ में अमित कुमार व नेत्रपाल मौर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...