गढ़वा, मई 31 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर के अधीन संचालित होनेवाले एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चार आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में एएनएम का अभाव है। उक्त कारण केंद्र में ताला लटका हुआ रहता है। उससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं में परेशानी हो रही है। दूसरी ओर केतार आयुष्मा आरोग्यम मंदिर में दो-दो एएनएम कार्यरत हैं लेकिन विभाग उन्हें बंद पड़े केंद्र में पदस्थापित नहीं कर है। सीएचसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरिहरपुर, कधवन, कूपा और खरौंधी में एएनएम पदस्थापित नहीं हैं। उक्त कारण आयुष्मान आरोग्य मंदिर का सीएचसी पर मरीजों के बोझ को कम करने उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। एएनएम के अभाव में विभाग का स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जमीन पर लागू करने का लक्ष्य प्र...