लखनऊ, अप्रैल 25 -- स्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रिक्त डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार को वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार) हुआ। करीब 65 पद के लिए 210 से अधिक डॉक्टर साक्षात्कार में शामिल हुए। सुबह से शुरू साक्षात्कार में ऑनलाइन आवेदन में पंजीकरण के लिए डॉक्टरों को कुछ समस्या का सामना करना पड़ा। इसे लेकर डॉक्टरों ने नाराजगी जताई और अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। शहर के पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संविदा के 65 डॉक्टरों के पद रिक्त हैं। इस साल सीएमओ के अधीन अस्पतालों में 10 से अ​धिक डॉक्टर नौकरी छोड़ चुके हैं। एमबीबीएस डॉक्टर की चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के जरिए शुरू की गई। इसके लिए सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक पंजीकरण अनिवार्य किया गया था। 20 से अधिक डॉक्टर ऑनलाइन पंजीकरण नहीं...