लखनऊ, जुलाई 6 -- स्वास्थ्य विभाग के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और पीएचसी पर तैनात पुराने कई डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है। नौकरी छोड़कर नए वेतनमान पर फिर से स्वास्थ्य विभाग में तैनाती ले ली है। इस वजह से उनके पद रिक्त हो गए हैं। उन केंद्रों पर कोई डॉक्टर नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग फिर से 15 डॉक्टरों का वॉक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाने जा रहा है। अफसरों का कहना है कि इसी माह भर्ती की जाएगी। जिले में 54 पीएचसी और 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एमबीबीएस डॉक्टर एनएचएम के तहत नियुक्त किए जाते हैं। शहर में तैनात पुराने डॉक्टरों का वेतन 55 हजार से लेकर 70 हजार रुपए तक ही मिलता है। वहीं, नए चयनित डॉक्टरों को एक लाख या उससे अधिक रुपए वेतन के तौर पर दिए जा रहे हैं। पिछले माह ही 65 पद के सापेक्ष आए 200 डॉक्टरों के आवेदन में 62 का चयन उच्च वे...