मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में होनेवाली पीएचडी वाइवा में अब बिहार से बाहर के विवि के परीक्षक आयेंगे। विवि में सोमवार को छात्र संवाद के दौरान बिहार विवि के प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने इसका पत्र जारी करने का निर्देश परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान को दिया। उन्होंने बताया कि यूजीसी की रेगुलेशन 2016 में यह स्पष्ट उल्लेख है कि वाइवा में एक्जामनर दूसरे राज्य के विश्वविद्यालय के होंगे। विवि में भी अब रेगुलेशन 2016 से पीएचडी कराई जा रही है। दूसरे विवि से एग्जामनर आने से पीएचडी में पारदर्शिता बनी रहेगी। प्रॉक्टर ने बताया कि पिछले हफ्ते आठ समस्याएं आईं थीं। उन सभी का समाधान कर दिया गया है। छात्र संवाद के दौरान एमएसकेबी की एक छात्रा रूपा कुमारी ने कहा कि पार्ट थ्री के अंकपत्र पर पार्ट वन का अंक नहीं चढ़...