प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली बार पीएचडी में यूजीसी-नेट स्कोर पर दाखिला होगा। लेवल टू यानी साक्षात्कार के लिए तीन विभागों ने कटऑफ जारी कर आवेदन व अभिलेख मांगे हैं। 49 विषयों में 873 सीट हैं। इसमें इविवि में 534 और संबद्ध कॉलेजों में 339 सीटें हैं। अर्थशास्त्र विभाग में नेट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 178 अंक, ईडब्ल्यूएस 166, ओबीसी 164, एससी 154 अंक तय किया गया है। जबकि एसटी श्रेणी के सभी नेट योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। सभी जेआरएफ योग्य अभ्यर्थियों को आवेदन करना अनिवार्य होगा। आवेदन 15 दिसंबर तक आवश्यक दस्तावेजों व शोध प्रस्ताव के साथ कार्यालय या ईमेल के माध्यम से जमा किए जा सकेंगे। शिक्षाशास्त्र विभाग ने जारी किया...