लखनऊ, फरवरी 1 -- लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को चार विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर फाइनल मेरिट सूची व कटऑफ देख सकते हैं। प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने पत्र जारी कर परिणाम जारी करने की सूचना दी। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विषयों में सीटों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थी तीन फरवरी तक फीस जमा कर सकते हैं। जिन विषयों का परिणाम जारी किया गया है उसमें वाणिज्य, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र और विधि विषय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...