वाराणसी, अप्रैल 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में फिर गड़बड़ी का आरोप लगा है। गुरुवार को हिन्दी विभाग की ईडब्ल्यूएस वर्ग की छात्रा केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई। आरोप लगाया कि एक चहेते छात्र को प्रवेश देने के लिए जानबूझकर उसका प्रवेश रोका जा रहा है। हिन्दी विभागाध्यक्ष और परीक्षा नियंता सहित अन्य अधिकारियों ने छात्रा को समझाने का प्रयास किया मगर वह देररात तक धरने पर बैठी रही। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर पिछले दिनों छात्रों के आरोप और आंदोलनों के कारण बीएचयू की काफी किरकिरी हुई। शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी के अलावा अनुसूचित जाति आयोग के सामने भी अधिकारियों को स्पष्टीकरण देना पड़ा। गुरुवार को हिन्दी विभाग की छात्रा अर्चिता सिंह के आरोपों ने प्रक्रिया में विभागीय मनमानी के आरोपों क...