दरभंगा, मई 17 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार गर्मी की छुट्टियों के बाद आयोजित होगा। परीक्षा विभाग से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार साक्षात्कार का आयोजन 23 से 28 जून तक किया जाएगा। इसमें पीएटी उत्तीर्ण एवं पीएटी से छूट प्राप्त कुल एक हजार 738 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। अधिसूचना के अनुसार साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का कॉल लेटर दो जून से विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। विभिन्न विषयों के साक्षात्कार संबंधित पीजी विभागों में ही आयोजित होगा। अगर किसी विषय के साक्षात्कार स्थल में बदलाव होता है तो कॉल लेटर में इसका जिक्र रहेगा। अभ्यर्थी साक्षात्कार से संबंधित विशेष जानकारी के लिए संबंधित विषय के पीजी विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि लनामिव...