प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग समिति ने आवेदनों की प्रारंभिक जांच में कई अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में आवश्यक विवरणों व प्रमाणपत्रों की कमी या त्रुटियां पाई गई हैं। 24 विषयों में कुल 250 सीटों के लिए 850 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 265 अभ्यर्थी अर्ह मिले। इन अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक और अवसर देते हुए तीन नवंबर तक अपना स्पष्टीकरण विश्वविद्यालय के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजने के निर्देश दिए हैं। तीन नवंबर के बाद प्राप्त होने वाले स्पष्टीकरणों पर विचार नहीं किया जाएगा। 18 से 25 अक्तूबर के बीच ऐसे अभ्यर्थियों से ई-मेल के माध्यम से प्रत्यावेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके दस्तावेजों में आपत्तियां पाई गई थीं। इन प्...