प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए 20 नवंबर से पहले साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की तैयारी है। इंटरव्यू कार्यक्रम इसी सप्ताह जारी होगा। प्रवेश निदेशक प्रो. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष 24 विषयों की 250 सीटों के लिए कुल 850 आवेदन प्राप्त हुए थे। दस्तावेजों की जांच और पात्रता परीक्षण के बाद लगभग 250 आवेदन अपूर्ण प्रमाणपत्रों या पात्रता मानकों के अभाव में निरस्त कर दिए गए हैं। अब लगभग 600 अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश की अंतिम प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे। केवल वही अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र हैं जिन्होंने जून 2024 या उसके बाद यूजीसी-नेट उत्तीर्ण किया है। वहीं, जिनके पास आवेदन की अंतिम तिथि (8 अगस्त) तक वैध जेआरएफ प्रमाणपत्र था, उन्हें भी प्रवेश...