पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएचडी पैट परीक्षा 2023 और 2024 के अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय में खिलवाड़ हो रहा है। छात्र जदयू पूर्णिया के जिलाध्यक्ष अंकित झा ने बताया कि पैट परीक्षा 2023 का परिणाम पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया था। उत्तीर्ण छात्रों का उसी के आधार पर साक्षात्कार लिया गया और फाइनल परिणाम भी प्रकाशित किया गया लेकिन बिना किसी स्पष्ट कारण के पैट 2023 के फाइनल परिणाम को निरस्त कर दिया गया, जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। अंकित झा ने सवाल उठाया है कि जब एक बार फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया था, तो फिर पुनर्मूल्यांकन किस आधार पर कराया गया? जिन छात्रों को पहले पास घोषित किया गया था, उन्हें बाद में फेल कैसे कर दिया गया? उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से ...