पूर्णिया, फरवरी 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएचडी में एडमिशन के लिए मंगलवार से मौखिक परीक्षा शुरू हो गई है जो 22 फरवरी तक पूर्णिया विश्वविद्यालय में आयोजित की जायेगी। पैट -23 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण व पैट में छूट वाले अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में भाग ले रहे हैं। साक्षात्कार के पहले दिन कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया और मौखिक परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिया। वर्तमान समय में पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पैट-24 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया रोककर रखी गई है। पैट-23 की मौखिक परीक्षा के बाद सभी सीटों पर एडमिशन के उपरांत पैट-24 में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा आवेदन की तिथि एक बार फिर निर्धारित की जायेगी। आवेदन की प्रक्रिया स...