पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल शुरू हो गया है। पहले दिन आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता राजा कुमार और डीएम कुमार को प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार झा व प्रोक्टर डॉ. पटवारी ने समझाया-बुझाया, पर इसके बाद भी अनशनकारी छात्र अनशन पर डटे रहे। इस दौरान अनशन पर बैठे छात्र नेता को समर्थन देने विभिन्न दलों के छात्र नेता भी पहुंचे और अनशनकारियों की मांग को जायज बताते हुए मांगें पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रखने का ऐलान किया। --- -पैट 2023 में नामांकन और पैट 2024 में अप्लाई की तिथि निर्धारित करने की मांग : -पीएचडी 2023 में नामांकन के लिए साक्षात्कार का रिजल्ट जारी होने के बाद भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरु नहीं होने से आक्रोशित छात्...