पलामू, जुलाई 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड के हायर एजुकेशन ने एनपीयू में 2023 में हुए पीएचडी एंट्रेंस व परिणाम में हुई गड़बड़ी की जांच की जिम्मेवारी नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के पब्लिक इंफॉरमेंशन ऑफिसर (पीआईओ) डॉ अजय कुमार पासवान को दिया है। छात्र राहुल कुमार दुबे ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023-24 में संगठित धांधली, यूजीसी गाइडलाइन की अनदेखी और विश्वविद्यालय कर्मियों के परिवारों को लाभ पहुंचाने की साजिश के विरूद्ध उच्च स्तरीय हस्तक्षेप एवं न्यायपूर्ण सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को आवेदन दिया था। डॉ अजय कुमार पासवान ने कहा कि उन्हें एनपीयू प्रशासन ने जेएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बनाया है। वह फिलवक्त नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का पीआईओ नहीं है। एनपीयू प्रशासन ने नये पीआईओ के र...