बलरामपुर, जून 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। नवसृजित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में पहली बार पीएचडी शोध प्रवेश परीक्षा एमएलके पीजी कॉलेज कैंपस में सोमवार को आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा में 545 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 360 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा में 74 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा 115 अभ्यर्थी नेट एवं जेआरएफ योगताधारी हैं, जिन्हें सीधे पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रवि शंकर सिंह, समन्वयक प्रो राजेश कुमार सिंह, केंद्र अध्यक्ष प्रो जेपी पांडेय एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष डॉ सद्गुरु प्रकाश व डॉ जितेंद्र की निगरानी में प्रवेश परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। विश्वविद्यालय की कुलपति परमानंद सिंह, नियुक्त पर्यवेक्षक प्रो पीके सिंह व प्रो. अ...