जौनपुर, जुलाई 16 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा मंगलवार को आठ केंद्रों पर हुई। दोनों पाली में 2711 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि परीक्षा में 4150 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। 1439 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह और नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्षों में सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि जीके और रीजनिंग के सवालों ने बहुत उलझाया। जबकि विषय से संबंधित पेपर छात्रों के पसीने छुड़ा दिए। कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि विषय से संबंधित पेपर के प्रश्न बाहर से भी दिए गए थे। जिसके चलते पेपर हल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि जिन छात्रों के पेपर अच्छे गए थे उन्हें काफी...