रांची, अप्रैल 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद और प्रदेश सचिव हुसैन अंसारी ने कुलपति को मांगपत्र सौंपते हुए अविलंब पीएचडी प्रवेश परीक्षा (सत्र 2024-25) की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि घोषित करने का मांग की। अमन ने कहा कि लगभग 3 माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अबतक परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है। कुलपति से मांग की कि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित की जाए, ताकि समय पर छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकें और शोध कार्य शुरू कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...