मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी की बुधवार को अधिकारियों ने समीक्षा की। पैट की परीक्षा 14 अक्टूबर को होनी है। पैट के अलावा चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा की भी अधिकारियों ने समीक्षा की। वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि 14 अक्टूबर को पैट की परीक्षा करा ली जाये। सूत्रों ने बताया कि पैट परीक्षा को साफ सुथरा कराने के लिए सिर्फ नियमित शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...