आरा, जनवरी 27 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2023 और 2024 के लिए आवेदन करने की तिथि दस फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की तिथि 27 जनवरी तक निर्धारित थी। अब तक आवेदन से वंचित शोध को इच्छुक विद्यार्थियों को विवि ने मौका दिया है। बता दें कि अब तक 3015 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवारूल हक अंसारी ने बताया कि पीएचडी 2023 और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अब पीएचडी 2023 के साथ 2024 भी दिखने लगा है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वालों को परेशानी नहीं होगी। प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी जायेंगे परिभ्रमण पर आरा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरवरपुर, आरा मु. (द.) में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया...