पूर्णिया, मई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर छात्रों में नाराजगी व्याप्त है। छात्र राजद जिला इकाई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बिस्मिल ने बताया कि पैट 2023 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि घोषित की गई। इंटरव्यू भी संपन्न हुआ और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी भी कर दी गई। लेकिन उसके दो महीने बाद तक भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। जब सवाल उठाया तो विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि परिणाम में त्रुटि थी, जिसे रद्द कर पुनर्मूल्यांकन के बाद नया परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा नया परीक्षा परिणाम जारी किया गया, लेकिन इस परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों के नाम गायब है, जो पहले ...