बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन टेस्ट 2024 (पीएटी) का आयोजन 10 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हो रही है। अभ्यर्थी 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ 11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आवेदन करेंगे। आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि 15 दिसंबर से 17 जनवरी तक रहेगी। पांच जनवरी को परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इसके बाद 10 जनवरी को परीक्षा ली जाएगी। 24 जनवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा। कुल 23 विषयों में नामांकन के लिए परीक्षा की अधिसूचना 24 नवंबर को जारी कर दी गई है। हालांकि विभिन्न विषयों में रिक्त सीटों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ ...