दुमका, जनवरी 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने पीएचडी नामांकन के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है। जारी सूची के अनुसार कुल 421 अभ्यर्थियों को पीएचडी नामांकन हेतु योग्य पाया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी योग्य अभ्यर्थियों की विषयवार सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार चयन प्रक्रिया के अंतर्गत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं इंटरव्यू का आयोजन 16 जनवरी से 20 जनवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। यह प्रक्रिया विषयवार आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विषय के लिए इंटरव्यू की तिथि, समय एवं स्थान का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलग से अपलोड कर दिया गया है। प्रशासन ने सभी योग्य अभ्यर्थ...