लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ। आशियाना कोतवाली में पीएचडी छात्र ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बछरावां निवासी आशीष कुमार बीबीएयू से पीएचडी कर रहा है। छात्र के मुताबिक दो जून को एनवायरनमेंटल माइक्रो बॉयोलॉजी के एचओडी प्रो. राजेश कुमार ने ऑफिस बुला कर गाली गलौज की थी। विरोध करने पर आशीष का भविष्य बिगाड़ने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आशियाना कोतवाली में तहरीर दी थी। सुनवाई नहीं होने पर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि छात्र की तहरीर पर मंगलवार को प्रो. राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...