गाज़ियाबाद, मई 12 -- मुरादनगर। पीएचडी छात्र की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुरादनगर थाने में डॉक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही। मोदीनगर की वंदना एंक्लेव कॉलोनी में अधिवक्ता बिजेंद्र सिंह परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने बताया कि पुत्र आशुतोष उत्तराखंड के नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान से पीएचडी कर रहा था। फरवरी में आशुतोष को बुखार आ गया। मामले की जानकारी होने पर बेटे को गत 14 फरवरी को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर माउंट कार्मल स्कूल के पास हंस अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि इलाज के दौरान बेटे को दवाइयों की ओवरडोज दी गई। इसकी वजह से बेटे की मौत हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी और थाना पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इस...