लखनऊ, जनवरी 31 -- सीडीआरआई में पीएचडी छात्रों का शोधारंभ समारोह मना, स्टूडेंट कॉर्नर का शुभारंभ लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) में 79 नए पीएचडी शोध छात्रों के स्वागत के लिए शोधारम्भ: एक प्रेरणा समारोह का आयोजन किया। छात्रों को सीडीआरआई के मूल्यों और पहलों से परिचित कराया गया। इस अवसर पर शोधार्थियों के लिए स्टूडेंट कॉर्नर का उद्घाटन निदेशक डॉ. राधा रंगराजन ने किया। इसका मकसद छात्रों को उनके नियमित प्रयोगशाला जीवन के अलावा कुछ समय के लिए प्रकृति के साथ रहने के लिए एक स्थान आवंटित करना है। वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रितु त्रिवेदी ने कहा कि सभी छात्रों का उनके जीवन के अगले चरण में उच्चतम डिग्री हासिल करने के लिए स्वागत किया। सीडीआरआई वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करेगा। बस उन्हें सक्...