मधेपुरा, मई 21 -- मधेपुरा ,निज प्रतिनिधि । बीएनएमयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी)के चयन सूची में गड़बड़ी का आरोप लगना शुरू होगया है। विभाग की प्राध्यापिका सह वद्वित परिषद की सदस्या प्रज्ञा प्रसाद ने पीएटी 2023 के चयन सूची में बिहार राज्य आरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन तथा अंतर्वीक्षा के प्राप्तांकों में हेराफेरी किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कुलपति को पत्र लिखकर इसकी जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अर्थशास्त्र विषय के चयन सूची में बिहार राज्य आरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन तथा अंतर्वीक्षा के प्राप्तांकों में हेराफेरी किया गया है। परीक्षा फल प्रकाशन को लंबे समय तक लंबित रखते हुए गर्मी छुट्टी आरंभ होने के एक दिन पूर्व नामांकन आदेश विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार झा एवं विभाग के वरीय सहायक प्राध्यापक -सह...