बहराइच, जून 30 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के किसान पीजी कॉलेज स्वायत्तशासी संस्था में सोमवार को सीसी कैमरे की निगरानी में पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई गई। इनमें 14 परीक्षार्थी परीक्षा देने केंद्र पर नहीं पहुंचे। जबकि पंजीकृत 119 में 24 परीक्षार्थी नेट जेआरएफ उत्तीर्ण होने की वजह से बिना प्रवेश परीक्षा के ही उन छात्रों का सीधा प्रवेश होगा। परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराने के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया गया। कॉलेज का सचल दल ने कई बार तलाशी भी कराई। शहर के किसान पीजी कॉलेज में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। यहां 119 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इनमें 95 परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना था। दोपहर एक बजे से शुरू हुई परीक्षा में सिर्फ 81 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचे। इन परीक्षार्थिय...